बैंकिंग शेयरों से बाजार मजबूत, सेंसेक्स पहली बार 38 हजार पार हुआ बंद

बैंकिंग शेयरों से बाजार मजबूत, सेंसेक्स पहली बार 38 हजार पार हुआ बंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. गुरुवार को कच्चे तेल में गिरावट और बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त से बाजार को बूस्ट मिला है. इसकी बदौलत 38 हजार के पार शुरुआत करने वाला सेंसेक्स बंद भी इसी स्तर पर पहुंच कर हुआ है.

गुरुवार को बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त ने बाजार को मजबूत किया है. इनकी बदौलत सेंसेक्स 137 अंकों की बढ़त के साथ 38,024.37 के स्तर पर पहुंचकर बंद होने में कामयाब हुआ है. यह सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड है.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद होने में कामयाब हुआ है. गुरुवार को निफ्टी 20.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,470.70 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर एक्स‍िस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एक्स‍िस बैंक के शेयर 4.20 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर में शामिल रहे. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.17 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर में काबिज हुए.

बैंक‍िंग शेयरों में कारोबार के शुरुआत से ही रैली जारी थी. गुरुवार को शेयर बाजार ने नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर कारोबार की शुरुआत की. यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 38 हजार के पार खुला. निफ्टी ने भी 11450 का आंकड़ा पार करने में सफलता पाई.

सेंसेक्स ने 119.78 अंकों की बढ़त के साथ 38,007.34 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर खुलने में सफल रहा. निफ्टी ने 25.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,475.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.