राज्योत्सव 2016 में ऐतिहासिक जनभागीदारी
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पांच दिवसीय राज्योत्सव के आयोजन में ऐतिहासिक भागीदारी के लिए प्रदेश के जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आयोजन में सक्रिय सहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों, श्रमिकों, आम नागरिकों, कलाकारों, पत्रकारों, समाज के सभी वर्गों और सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पुलिस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. रमन सिंह ने आज यहां प्रदेशवासियों के नाम जारी आभार संदेश में कहा है – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के सोलह साल एक नवम्बर को पूरे हो गए हैं और राज्य ने अपनी विकास यात्रा के सत्रहवें साल में प्रवेश किया है। इस उपलक्ष्य में सबके सहयोग से नया रायपुर में एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक और जिला मुख्यालयों में चार नवम्बर को राज्योत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नया रायपुर में एक नवम्बर को राज्योत्सव का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों का गौरव बढ़ाया, वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर समापन समारोह की गरिमा बढ़ाई। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में राज्योत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सबने सराहनीय योगदान दिया।