एक लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर
मेदिनीनगर : भाकपा माओवादी के एक लाख के इनामी एरिया कमांडर सहदेव सिंह खेरवार उर्फ विनय सिंह उर्फ विनय जी उर्फ सहदेव भोक्ता ने शुक्रवार को पलामू पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव का रहनेवाला है. झारखंड और बिहार में सक्रिय रहा है. उस पर रोहतास के डीएफओ संजय सिंह की हत्या में भी शामिल होने का आरोप है.
इस मामले की जांच सीबीआइ ने की थी. सीबीआइ ने इस मामले में सहदेव सिंह खेरवार के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था. सीबीआइ ने उसके खिलाफ एक लाख के इनाम की घोषणा कर रखी थी. सहदेव ने पुलिस केंद्र के सभागार में आयोजित समारोह में आत्मसमर्पण किया. समारोह में पलामू के उपायुक्त अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा भी मौजूद थे.
(साभार : प्रभात खबर )