अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश तोड़ने की बात नहीं कर सकते : योगी

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश तोड़ने की बात नहीं कर सकते : योगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारत के विखंडन की बात उठाई जाए, यह स्वतंत्रता नहीं हो सकती। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। योगी शनिवार को यहां लोकभवन में स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अमर उद्घोष ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित ‘स्मृति-समारोह’ में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिलक ने राष्ट्रधर्म के निर्वाह के लिए लखनऊ में यह उद्घोष किया था। हमें इस उद्घोष के अर्थ को समझना होगा। हमें समझना होगा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता, संविधान से प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत है। असीमित नहीं है।

कई बार लोग कहते हैं कि देश की आजादी ने उन्हें क्या दिया? ऐसा कहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हैं। देश ने हमें वह सब कुछ दिया है और दे रहा है, एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हम जिसके अधिकारी हैं।

कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व योगी ने अमर स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक, मंगल पांडेय, तांत्या टोपे, बहादुर शाह जफर, सावरकर, भगत सिंह, अशफाक उल्लाह खां, चंद्रशेखर आजाद, ठाकुर रोशन सिंह, रामकृष्ण खत्री, शचींद्र नाथ बख्शी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि के परिवारीजनों व तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। समारोह में गीता गायन व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.