गुजरात : जिग्नेश के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप

गुजरात : जिग्नेश के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद। गुजरात में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में उतरे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर कथित रूप से हमला किया गया। दलित नेता ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के वाहन पर पथराव किया है।

34 वर्षीय जिग्नेश बनासकांठा जिले में वडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें बाहर से समर्थन दे रखा है। अहमदाबाद से 200 किलोमीटर दूर स्थित यह सीट एससी के लिए आरक्षित है। पुलिस ने कहा कि उनके काफिले की एक गाड़ी पर पत्थर फेंका गया जिससे खिड़की का शीश टूट गया। हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ है।

जिग्नेश ने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी से कहा है, “चुनाव में जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, यह आइडिया आपका है या अमित शाह का? यह गुजरात की तो परंपरा नहीं है।”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.