सुशील मोदी के बेटे की शादी में लालू भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे

सुशील मोदी के बेटे की शादी में लालू भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी रविवार को कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की बेटी यामिनी के साथ संपन्न हुई. पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस विवाह समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे थे. अतिथियों में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रीगण, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के उप सभापति, राज्य सरकार के मंत्रीगण के साथ-साथ सुशील मोदी के सबसे बड़े विरोधी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी शादी में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम में पहुंचते ही लालू ने सुशील मोदी से मुलाकात की और उन्हें बेटे की शादी की बधाई दी. हालांकि लालू के पहुंचने पर लोग आश्चर्य भी कर रहे थे. लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने इस शादी को लेकर सुशील मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया था. माहौल को शांत करते हुए लालू ने सुशील मोदी को उत्कर्ष की शादी की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव की भी शादी जल्द ही होगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस शादी समारोह में शामिल हुए. सभी ने सादगी के साथ की गई इस शादी की तारीफ की है.

शादी समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य अतिथियों में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, केंद्रीय मंत्रियों में वित मंत्री अरुण जेटली, उपभोक्ता व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री हर्षवर्धन, वित राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव के साथ-साथ कई दिग्गज शामिल हुए.

इस शादी की खास बात रही कि यहां पर दधीचि देहदान समिति और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के स्टॉल पर नेत्रदान, अंगदान तथा बाल विवाह निषेध और दहेजरहित शादी का संकल्प लेने की व्यवस्था की गई थी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.