दिसंबर तक खत्म कर दिये जायेंगे माओवादी : रघुवर दास

दिसंबर तक खत्म कर दिये जायेंगे माओवादी : रघुवर दास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार झारखंड से दिसंबर तक माओवािदयों का खात्मा कर देगी. झारखंड 2018 की शुरुआत से ही नक्सलवाद, आतंकवाद और जुर्म से मुक्त हो जायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा : पिछले तीन वर्षों में राज्य में नकसली हिंसा कम हुई है़ राज्य में पुलिसकर्मियों पर माओवादियों के हमले को लेकर किसी प्रकार की कोई राष्ट्रीय खबर नहीं हुई है. यह जरूर है कि अब भी कुछ माओवादी नेता अपने 20-25 साथियों के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में छिप कर बैठे हैं.

इन पर पुलिस नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा : मुझे पूरा भरोसा है कि दिसंबर के अंत तक इन माओवादियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर चल रहा पुलिस का ऑपरेशन पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर लिया जायेगा.

शांति के बिना विकास संभव नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा : शांति के बगैर विकास नहीं हो सकता. झारखंड, बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की ओर से माओवादियों की गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. संपत्तियां को जब्त करने की कार्रवाई के शुरू होने के बाद कई माओवादियों और उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी धर्म को गरीबी का लाभ लेकर खुद के विस्तार की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें झारखंड में तनाव को बढ़ावा देने के अलावा आदिवासियों को भड़का रही हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.