हर अधिकारी एक गांव को ले गोद : रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी अफसरों को एक-एक गांव गोद लेने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को विकास योजनाओं की समीक्षा दौरान उन्होंने कहा कि उपायुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेना चाहिए. वहां जनभागीदारी से विकास योजनाएं को लागू करने की कोशिश करनी चाहिए. अधिकारी हर रविवार को गोद लिये गये गांव में जायें और वहां के लोगों से मिलें. उनकी परेशानी जानें और उसका समाधान करें. गांव को आदर्श बनायें.
ओरमांझी के आरा-केरम की तर्ज पर विकसित करें एक हजार गांव : सीएम ने कहा : सरकार ने ओरमांझी के आरा-केरम गांव की तर्ज पर राज्य के 1000 गांवों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. थोड़े से प्रयास से रांची के आरा-केरम की तरह ही राज्य के अन्य गांवों में भी सुधार आ सकता है.
दीनदयाल ग्राम उत्थान योजना के तहत गांवों का विकास किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि उपायुक्त मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जल्द ही पूरे राज्य में एक साथ पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर बीमा कार्ड वितरित करें. आपातकालीन मेडिकल सेवा 108 के लिए जिलों में एंबुलेंस का उचित स्थान निर्धारित करें. एंबुलेंस में प्रसव कराने की भी सुविधा प्रदान की जाये. जोहार व तेजस्विनी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करें.
2022 तक बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना है : उन्होंने कहा : 2022 तक झारखंड के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में बिजली, पानी और नि:शुल्क गैस कनेक्शन पहुंचाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जानी चाहिए. सभी सरकारी चिकित्सकों व शिक्षा पदाधिकारियों के लिए टूर डायरी अनिवार्य होनी चाहिए. इसमें लाभुक के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर होने चाहिए. वरीय अधिकारी हर 15 दिन में टूर डायरी की समीक्षा करें. फोन कर क्रास चेक करें. उसकी एक प्रति जनसंवाद को भी भेजी जाये.