Xiaomi ने लॉन्च किए दो मेड इन इंडिया पावर बैंक, कीमत 799रु. से शुरू
शाओमी ने भारत में दो नए पाव रबैंक लॉन्च किए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये दोनों पावर बैंक मेड इन इंडिया हैं और इन्हें नोएडा के एक प्लांट में तैयार किया गया है।
वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि नए प्लांट में 1 मिनट में 7 पावर बैंक तैयार किए जाएंगे। इन दोनों नए पावर बैंक में क्रमशः 10000mAh और 20000mAh की बैटरी है। शाओमी ने इनन्हें Mi Power Bank 2i के नाम से ही लॉन्च किया है।
इनमें से 10000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपये और 20000mAh पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये है। इनकी बिक्री फिलहाल Mi.com से हो रही है, जबकि Mi होम से इनकी बिक्री 23 नवंबर से होगी।
वहीं इन दोनों पावर बैंक को दिसबंर से अमेजॉन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ये दोनों पावर बैंक्स बिग बाजार और विजय सेल्स जैसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदे जा सकते हैं। बता दें कि दोनों पावर बैंक्स में दो यूएसबी पोर्ट हैं और दोनों क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं।