आदिवासियों की संस्कृति पर हमला करने वाले सुधर जायें, नहीं तो जेल भेज देंगे : सीएम दास

आदिवासियों की संस्कृति पर हमला करने वाले सुधर जायें, नहीं तो जेल भेज देंगे : सीएम दास
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गुमला : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य आज विकास की राह पर है. इसका कारण छत्तीसगढ़ में 14 सालों से स्थिर सरकार है. वहां के सीएम रमन सिंह के नेतृत्व में विकास हो रहा है. लेकिन हमारा झारखंड राज्य इसलिए पीछे है. क्योंकि यहां 14 सालों तक कांग्रेस, झामुमो व राजद ने शासन किया.

ये लोग शासन के नाम पर झारखंड को राजनीति प्रयोगशाला का अखाड़ा बना दिया था. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की तुलना में हमारा राज्य विकास के मामले में पीछे है. श्री दास शनिवार को झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में आयोजित अंतर राज्यीय जन-सांस्कृतिक समागम सह कार्तिक जतरा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने मधु कोड़ा को सीएम बनाकर राज्य का खजाना लूटा. लेकिन आप सभी गवाह हैं.

मधु कोड़ा, मधु खाकर जेल में कोड़ा खाने चला गया. कांग्रेस आदिवासियों को लूटते उनकी संस्कृति व परंपरा को नष्ट किया है. उन्होंने आदिवासियों से आह्वान किया कि अगर आप कार्तिक के वंशज हैं, तो अपने धर्म को बचाये. सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति व धर्म पर हमला करने वाले सुधर जाये. नहीं तो होटवार जेल भेज देंगे. सीएम ने कार्तिक उरांव के नाम से गांव – गांव में आदिवासी विकास परिषद बनाने की अपील किये. वहीं गुमला जिला में कार्तिक उरांव के नाम पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा की.

स्थिर सरकार के कारण झारखंड में विकास हो रहा है : सीएम रमन सिंह
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि झारखंड वीर सपूतों की भूमि है. मैं वीर सपूतों को नमन करता हूं. झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड का निर्माण एक साथ हुआ. यह तीनों राज्य भाई हैं और जन्मदाता हमारे अटल बिहारी वाजपेयी हैं. मैं जब रायपुर से चलकर झारखंड पहुंचा, तो मुङो एहसास ही नहीं हुआ कि मैं झारखंड में हूं. क्योंकि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में जंगल, झाड़ व पहाड़ है. उसी प्रकार झारखंड में भी जंगल, झाड़ व पहाड़ है. मैं देख रहा हूं. झारखंड राज्य अब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में विकास के साथ शांति व अमन चैन की कहानी लिखी जा रही है. नक्सलवाद खत्म हो रहा है. यह बहुत बड़ी उपलब्धी है. पहले हर छह माह में सरकार बदल जाती थी. लेकिन अब भाजपा के शासनकाल में वातावरण बदल गया है. अब झारखंड में स्थिर सरकार है. विकास की गंगा बह रही है. बेटी पर ज्यादा फोकस है. मुङो अच्छा लगा

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.