आपसी बातचीत से निकालेंगे हल: रविशंकर
फैजाबाद/अयोध्या: राम मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को अयोध्या पहुंचे अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि उनके पास कोई फॉर्मूला नहीं है। यह विवाद बहुत पुराना है। इसका हल तुरंत निकल जाए संभव नहीं, लेकिन सभी लोगों को विश्वास में लेकर इसका हल निकाला जाएगा।
बता दें कि अयोध्या पहुंचने के बाद श्रीश्री रविशंकर ने मणिरामदास छावनी के महंत व रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की। जिसके बाद वे हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने श्री रामलला का आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान अपने एक संदेश में उन्होंने कहा कि यह विवाद काफी पुराना है। आज सौहार्द का संदेश देना जरुरी है, हो सकता है 2 से 3 महीने या फिर 6 महीने भी इसके समाधान में लग सकते हैं, लेकिन दोनों समुदायों को एक मंच पर लाकर आपसी बातचीत के जरिए इस विवाद के हल की पूरी उम्मीद जगी है। हमें विश्वास है कि हम इस विवाद को हल कर ले जाएंगे।
श्रीश्री ने कहा कि भारत में बहुत सारे लोग चाहते हैं कि इस मसले का सौहार्द से हल निकले। ये कोई सौदा नहीं है ना ही कोई संघर्ष है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सौहार्दपूर्वक इस महत्वपूर्ण मुद्दे का हल ढूंढने आया हूं। ये कोई राजनीतिक विषय नहीं है। ये मजहबी मामला है। साथ ही कहा कि मैं सौ बार फेल होने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन हम सबकी चाहत है कि राम मंदिर विवाद का हल आपसी बातचीत से निकले।