सोशल साइट्स पर फोटो शेयर करना हराम : देवबंद

सोशल साइट्स पर फोटो शेयर करना हराम : देवबंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सहारनपुर. विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था के दारुल उलूम देवबंद ने सोशल मीडिया पर फोटो लगाने या शेयर करने को हराम करार दिया है. इसके लिए फतवा भी जारी किया गया है.

यह फतवा उस सवाल के जवाब में आया है, जिसमें एक शख्स ने पूछा था कि क्या फेसबुक और वाट्सऐपर पर अपनी या पत्नी का फोटो अपलोड करना इस्लाम में वाजिब है? इस सवाल के जबाव में फतवा विभाग ने स्पष्ट कहा कि मुस्लिम पुरुषों और महिला अपनी या अपने परिवार की फोटो फेसबुक, वाट्सऐप या किसी भी सोशल साइट पर अपलोड या शेयर करना इस्लाम में वाजिब नहीं है.

विभाग का कहना है कि देवबंद से जारी यह फतवा हालांकि एक व्यक्ति के लिए जारी हुआ है, लेकिन यह दुनिया भर के मुस्लिमों के लिए है. सोशल मीडिया पर पूरे विश्व के लोग आपस में जुड़े हैं. इस मामले में मदरसा जामिया हुसैनिया के मुफ्ती तारीख कासमी ने कहा है कि यह फतवा बिल्कुल सही है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम के अनुसार फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपनी या पत्नी या फिर किसी अन्य महिला की फोटो डालना, अपलोड या शेयर करना नाजायज है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.