यूपी सरकार ताज महल गिराए मैं साथ दूंगा : आजम खान

यूपी सरकार ताज महल गिराए मैं साथ दूंगा : आजम खान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है, इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। योगी जी इसे तोड़ने का फैसला लेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे। तोड़ने में हम उनके साथ चलेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताज महल को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजम ने मीडिया से यह बात कही।

मंगलवार को अपने आवास पर उन्होने पत्रकारों से कहा कि पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताज महल को हटाए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह फैसला बहुत देर से हुआ और अधूरा है। ताज महल गुलामी की निशानी है, कुतुब मीनार गुलामी की निशानी है, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन गुलामी की निशानी है।

यह अच्छी पहल है और मेरे ख्याल से तो एक ज़माने में यह बात चली थी कि ताज महल को गिरा देना चाहिए। अगर ऐसा होगा और योगी जी इस तरह का निर्णय लेंगे और हमारा कोई सहयोग चाहेंगे तो हमारा सहयोग मिलेगा। यह चीजें रहना ही नहीं चाहिएं। अपमान की निशानी को पर्यटन से हटाने की क्या ज़रूरत है। इन सबको ध्वस्त कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस टाइम योगी जी ताज महल गिराने चलेंगे, मैं साथ चलूंगा। मैं पीछे चलूंगा और बराबर चलूंगा। बाबरी मस्जिद में तो सहयोग नहीं दे सकते थे, क्योंकि वह अल्लाह का घर था, लेकिन ताज महल मकबरा है गुलामी की निशानी है। मुगल हमारे भी पूर्वज नहीं हैं। कहां से आए थे मुगल। इतिहास को पढ़ने से मालूम होता है।

मुख्यमंत्री के पांच दिन गोरखपुर में रहने पर आजम खां ने कहा कि पूरी दुनिया में इस पर बहस है। देश का दूसरे नंबर का बादशाह इतना धार्मिक हो ये अच्छी बात है। योगी जी वहीं से सरकार चलाएं तो वह ज्यादा पवित्र सरकार होगी। वहीं विधान सभा बुलाएं, हम भी पहुंच जाएंगे। हम दुनिया के लिए एक नमूना बन रहे हैं। आज की सरकार सत्ता में बने रहने के लिए जो कुछ कर रही है, पूरी दुनिया के लिए रास्ता बन रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.