स्वच्छता की शपथ दिलायेंगे अमित शाह

स्वच्छता की शपथ दिलायेंगे अमित शाह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रांची में तीन दिवसीय प्रवास करेंगे. श्री 15 से 17 सितंबर तक रांची व खूंटी में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 17 सितंबर को सरकार व पार्टी की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. श्री शाह इसमें 1000 स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायेंगे. इस दिन बड़ा तालाब से लेकर अरगोड़ा तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके बाद श्री शाह खूंटी में आयोजित मेडिकल कैंप में हिस्सा लेंगे. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू से शहीद ग्राम विकास योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत शहीदों के गांवों का विकास किया जायेगा. इसके बाद श्री शाह भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के घर जायेंगे. तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद श्री शाह रांची लौटेंगे.

रांची प्रवास के दौरान हरमू मैदान में आयोजित गरीब किसान मेला में भी हिस्सा लेंगे. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभुकों के बीच संपत्ति का वितरण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन  की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. श्री शाह 15 सितंबर को दिन के 10 बजे रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता इनका भव्य स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से हिनू चौक तक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.