रघुवर सरकार के 1000 दिन : सरकार आज जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड

रघुवर सरकार के 1000 दिन : सरकार आज जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को अपनी सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के  तौर पर मौजूद रहेंगे.

इस दौरान सरकार 5500 करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेगी. इनमें सड़क, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कुछ नयी परियोजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. सभी सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.

12 दिनों तक जिलों में कार्यक्रम : रघुवर सरकार के 1000 दिन का कार्यकाल 22 सितंबर को पूरा हो रहा है. इसे लेकर सरकार की ओर से 12 दिनों तक जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

जनता को सरकार की उपलब्धियां बतायी जायेगी. कार्यक्रम का समापन 22 सितंबर को दुमका में होगा. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रमों को लेकर जिलों के प्रभारी

मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम  में पार्टी के नेता भी सहयोग करेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की  उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

110 करोड़ की ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

रांची : सोसई ग्रामीण जलापूर्ति योजना, नगड़ी एवं निकटवर्ती ग्रामों में पाइप जलापूर्ति योजना

लोहरदगा : कुड़ू और आकाशी ग्रामीण जलापूर्ति योजना, भंडरा और किस्को मेें पाइप जलापूर्ति योजना

सिमडेगा : कोलेबिरा पाइप जलापूर्ति योजना

धनबाद : जंगलपुर, खेराबेरा व तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना

बोकारो : अलारगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना

कोडरमा : सतगांवा व उरवां ग्रामीण जलापूर्ति योजना

नोट : इनके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की कुल 124734 जनसंख्या को पाइप से जलापूर्ति होगी

योजनाएं

रैसा सिंचाई योजना (बुंडू), पलना जलाशय योजना (सरायकेला-खरसावां), दानरो जलाशय योजना (गढ़वा), देशबांध सिंचाई योजना (पूर्वी सिंहभूम) का होगा शिलान्यास

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं समग्र उर्जा विकास योजना का शिलान्यास

रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा जिले में लगभग कुल 2494 ग्रामों का विद्युतीकरण कार्य. ऊर्जा विकास योजना व दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनाओं की लागत राशि लगभग 1070 करोड़ रुपये है.

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग

मंत्री नितिन गडकरी आयेंगे

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

सड़क व पुल

212 किमी सड़क फोन लेन होगी

89 किमी सड़क टू-लेन होगी

242 किमी सड़क टू- लेन होगी पथ निर्माण विभाग के तहत

455 किमी ग्रामीण पथ योजना

28 पुलों का शिलान्यास होगा, सात पुलों का लोकार्पण होगा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत

112 करोड़ की सिंचाई व जलाशय

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.