बम है चिल्लाते हुए प्लेन से कूदा पैसेंजर

बम है चिल्लाते हुए प्लेन से कूदा पैसेंजर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची. इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु-रांची विमान में सोमवार दोपहर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना विमान से उतर रहे हजारीबाग निवासी युवक गौरव सिन्हा ने दी थी. बम निरोधक दस्ते ने शाम 4:00 बजे तक विमान की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. शाम 4:30 बजे विमान ने रांची से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी. जब इस संबंधी पुलिस ने गौरव से पूछताछ की तो वह बेहोश हो गया. उसके परिजन भी देर शाम एयरपोर्ट पहुंचे. पिता मृणाल दास ने पुलिस से कहा कि उनका पुत्र दो-तीन दिनों से सोया नहीं है.

डोरंडा थाने की पुलिस ने गौरव की मानसिक स्थिति की जांच के लिए रिनपास भेज दी है. उसके पिता चतरा के एक बैंक में कार्यरत हैं. सोमवार दोपहर जैसे ही बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट रांची पहुंची, गेट खुलते ही गौरव सिन्हा नीचे कूद पड़ा. इससे उसे चोट लगी फिर भी वह रनवे पर दौड़ता रहा लेकिन फ्लाइट में बम है यह चिल्लाने से बाकी पैसेंजर डर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के जवानों ने विमान की घेराबंदी कर दी. गौरव को भी जवानों ने कब्जे में ले लिया. एक्ट्रैस सलमा आगा भी उसी फ्लाइट से रांची आ रही थीं. इस घटना के बाद, उन्हें सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला गया.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.