आरबीआइ ने लांच किया पांच सौ का नया नोट

आरबीआइ ने लांच किया पांच सौ का नया नोट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने पांच सौ रुपये का नया नोट लांच किया है। अभी तक बाजार में जो नोट हैं, यह उनसे कुछ अलग होगा।

बैंक का कहना है कि इस नए नोट के आने से बाजार में मौजूद पुराने नोट बेकार नहीं होने जा रहे। पुराने नोट भी बदस्तूर चलते रहेंगे। मंगलवार को जारी अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि महात्मा गांधी की सीरीज में यह पांच सौ का नया नोट है।

सूत्रों का कहना है कि पांच सौ के नए नोट में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें जहां नंबर पैनल होता है वहां अंग्रेजी में ‘ए’ लिखा है। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं।

इसके पिछली तरफ जारी करने का वर्ष 2017 दर्ज है। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था। तब एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने का फैसला लिया गया था। उसके बाद सरकार ने पांच सौ व दो हजार रुपये के नए नोट लांच किए थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.