अमन मार्च नहीं निकालने के आदेश पर उग्र हुई भीड़

अमन मार्च नहीं निकालने के आदेश पर उग्र हुई भीड़
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
बिहारशरीफ : शहर में जुलूस नहीं निकालने के आदेश के बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और बम भी फेंके. इस दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दो चक्र गोलियां भी चलायीं.
हालांकि नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने बम व गोलीबारी से इनकार किया है. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर घटी. इंसाफ मंच के बैनर तले सोगरा कॉलेज से अमन मार्च जुलूस निकालने की योजना थी. इसको लेकर मंच के संयोजक द्वारा एसडीओ से लिखित इजाजत मांगी गयी थी. शहर में जुलूस की इजाजत नहीं मिलने पर इंसाफ मंच के कार्यकर्ता सोगरा कॉलेज के पास धरने पर बैठ गये.
मौके पर पहुंची पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. धरनार्थियों का आरोप था कि पुलिस द्वारा कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जब तक हिरासत में लिये युवकों को नहीं छोड़ती है, तब तक धरना जारी रहेगा. भीड़ की ओर से किये गये पथराव के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर लाठीचार्च किया गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.