अंतर्राष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित इंडोर स्टेडियम रायपुर के आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण आज

अंतर्राष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित इंडोर स्टेडियम रायपुर के आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण आज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित किया गया है। इससे प्रदेश के खिलाडिय़ों को जहां अंतर्राष्ट्रीय मानकोंं से युक्त इंडोर खेल मैदान उपलब्ध होगा वहीं प्रदेशवासी अब यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं का आनंद भी उठा सकेंगे। राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कल 15 अक्टूबर को शाम 4 बजे इस इंडोर स्टेडियम के उन्नतिकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कुष्ण पाल गुर्जर, रायपुर सांसद श्री रमेश बैस, श्री भूषण लाल जांगड़े, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहिले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव श्री राजू सिंह श्रत्री,  श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक रायपुर ग्रामीण श्री सत्यानारायण शर्मा, विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम श्री देवजी भाई पटेल, विधायक रायपुर नगर श्री श्रीचंद सुंदरानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा, महापौर रायपुर नगर निगम श्री प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, छ.ग.राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मुंदड़ा, छ.ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम श्रीमती सरला जैन, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापित श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, नगर निगम के शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री गोवर्धन शर्मा व लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम पनाग तथा वार्ड नं 57 स्वामी विवेकानंद वार्ड की पार्षद श्रीमती राजकुमारी शंकर व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित हुआ इंडोर स्टेडियम
इंडोर स्टेडियम में बेहतर साउण्ड हेतु छत तथा दीवारों पर उपयुक्त एकॉस्टिकल पैनलिंग कार्य किया गया है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानक की एल.ई.डी. स्पोट्र्स लाइटिंग, सुविधा जनक बैठक हेतु व्ही.आई.पी. सेक्टर एवं दर्शक दीर्घा में चेयर की स्थापना कर 4300 बैठक क्षमता का निर्माण, इंडोल हॉल में दर्शक दीर्घा एवं स्टेज कार्यक्रम हेतु आधनिम साउण्ड सिस्टम, 4 एल.ई.डी. डिस्प्ले स्क्रीन, फायर फायटिंग सिस्टम, फायर डिटेक्टर एवं फायर अलार्म, तीन कॉरपोरेट बॉक्स एवं एक कमेन्ट्री बॉक्स, सभी कक्षों में एयर कंडीशनिंग कार्य, हॉल में कलरफूल एरिना फिन्स लाईटिंग, पावर बैक अप के लिए 250 केव्हीए का जनरेटर सेट, सभी कक्षों में एलईडी युक्त विद्युत व्यवस्था, टायलेटों का उन्नयन, इन्डोर स्टेडियम में सुविधाजनक प्रवेश द्वार, एलईडी साईन बोर्ड युक्त एक्जिट एवं एन्ट्री बोर्डस बनाए गए है। आधुनिकीकरण एवं उन्नयन कार्य का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 8 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से किया गया है।

दो हजार से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का होगा वितरण
राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर सहित प्रदेश के 9 जिलो के 2063 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण करेंगे। इस अवससर पर प्रदेश में निरामया बीमा योजना का शुभारंभ तथा स्वास्थ्य विभाग की 102 महतारी एक्सप्रेस की 50 वाहनों को भी हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना किया जाएगा।

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित बच्चें और उनके परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री बाल श्रमण सुरक्षा योजना से लाभान्वित हुए बच्चे और उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
एबिलिटी अनलिमिटेड के कलाकार करेंगे अपनी करिश्माई कला का प्रदर्शन
लोकार्पण समारोह के प्रारंभ में अपरान्ह 3 बजे से गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने तथा बुलंद हौसलों से अपनी तकदीर लिखने वाले दिल्ली के सुप्रसिद्ध एबिलिटी अनिलिमिटेड ग्रुप के दिव्यांग कलाकारों द्वारा अपनी करिश्माई कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध निशी रत्नम द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत आज शाम यहां इंडोर स्टेडियम में लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सचिव श्री अनिल राय, कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, नगर निगम के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.