रूस ने सीरिया की मदद के लिए भेजा जंगी जहाज, सुरक्षा परिषद की बैठक आज

रूस ने सीरिया की मदद के लिए भेजा जंगी जहाज, सुरक्षा परिषद की बैठक आज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मास्को : सीरिया में बच्चों पर रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने शुक्रवार तड़के भूमध्यसागर में तैनात अपने दो जंगी पोतों से सीरियाई एयरबेस पर 60 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दागीं। इस हमले से सीरिया का सहयोगी रूस भड़क उठा है।
रूस ने अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने एक जंगी पोत को सीरिया की मदद के लिए भेज दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के मिसाइल हमले को अवैध कृत्य बताया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों को सही कदम बताया है।

अमेरिका और रूस में तनातनी के साथ ही उनके समर्थक देश भी आमने सामने आते दिख रहे हैं। जहां रूस, ईरान, इराक, वेनेजुएला और अल्जीरिया सीरिया के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इस्राइल, जापान, सऊदी अरब और तुर्की ने अमेरिकी मिसाइल हमले को सही ठहराया है।

इस हमले के मद्देनजर शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी। आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग रूस की ओर से की गई है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के कार्यालय ने अमेरिका के मिसाइल हमले को ‘मूर्खतापूर्ण और गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.