भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट के पीछे आईएस का हाथ : शिवराज सिंह

भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट के पीछे आईएस का हाथ : शिवराज सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल: लखनऊ में चल रही मुठभेड़ के तार मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक ट्रेन में हुए धमाके से जुड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस धमाके के पीछे आतंकी संगठन आईएस का हाथ होने की बात कही है. शिवराज सिंह ने कहा कि जो विस्फोटक मिले थे उसमें आईएस का उल्लेख था. साथ ही कहा कि इसके पुख्ता सबूत है कि संदिग्ध आईएस से जुड़े थे.  शाजापुर में एक ट्रेन में हुए धमाके 9 लोगों के घायल हो गए थे जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. इधर, धमाके की जांच के लिए एसपी, कलेक्टर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही डीजी के नेतृत्व में ATS और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. राज्य के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर संवेदना जताई है और सामान्य रूप से घायलों को 25,000 और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 की सहायता देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल और सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जबड़ी रेलवे स्टेशन पर भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में मंगलवार सुबह धमाका होने से 9 रेल यात्री घायल हो गए. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने इस धमाके को एक आतंकी वारदात बताया है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच के अनुसार यह धमाका एक आतंकी हमला था. इसकी जांच जारी है. प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.