बंगाल में सियासी टकराव का पीक! ममता बनर्जी ने राज्यपाल को किया 'ब्लॉक'

बंगाल में सियासी टकराव का पीक! ममता बनर्जी ने राज्यपाल को किया 'ब्लॉक'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल () के बीच तनातनी जगजाहिर है। सोमवार को दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी () ने राज्यपाल धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। शायद यह पहला ऐसा मौका होगा कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने गवर्नर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया हो।

खुद ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के लगातार ट्वीट से परेशान होकर मैंने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। बनर्जी ने कहा कि धनखड़ ने कई बार मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकाया है। ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई बार पत्र लिखकर धनखड़ को हटाने का अनुरोध किया है मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ममता सरकार के खिलाफ राज्यपाल के तीखे तेवर
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं। कभी सार्वजनिक मंच, कभी सरकारी माध्यमों के जरिए तो कभी ट्विटर के जरिए वह पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। एक दिन पहले रविवार को ही उन्होंने कहा था कि वह राज्य में मानवाधिकारों को कुचले जाने की घटनाओं और हिंसा की बाढ़ को नहीं देख सकते। धनखड़ ने कहा कि किसी भी प्रकार का ‘अपमान’ उन्हें अपने कर्तव्य पालन से हटा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हिंसा और लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते।

TMC सांसद की राष्ट्रपति से मांग, राज्यपाल को हटाया जाए
उधर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तनातनी के बीच टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को हटाने की मांग की। सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि जब उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद से राज्यपाल को हटाने का आग्रह किया, तब उनके पास उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ है। इसकी संयुक्त बैठक में अभिभाषण के लिए राष्ट्रपति कोविंद संसद भवन पहुंचे थे। इसी दौरान सुदीप बंदोपाध्याय ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘आज मैंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को राज्य से हटाने का अनुरोध किया…उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।’

राज्यपाल बोले, गैस चैंबर बनता जा रहा है बंगाल
इसके अलावा टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। गुरुवार को पार्टी ने फैसला किया था कि वह राज्यपाल के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव लाएगी। टीएमसी के इसी फैसले के बाद 30 जनवरी को यानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल लोकतंत्र का गैस चैंबर बनता जा रहा है। इस राज्य में लोकतंत्र का दम घुट रहा है। यहां कानून का राज नहीं है बल्कि शासक का कानून है। यहां की राजनीति रक्त रंजित हो गई है और संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।

‘हिंसा और लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते’
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैंने अपमान सहा है। आपके राज्यपाल ने खून का घूंट पिया है। क्या-क्या नहीं सुना है। राज्य की सीएम राज्य में और राज्य के बाहर एक राजनीतिक मिशन पर हैं। कानून और लोकतंत्र को नजरदांज कर दिया गया है। कोई मुझे अपनी ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता है। हिंसा और लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते।’

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.