ऐमजॉन ने किया तिरंगे का अपमान! सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

ऐमजॉन ने किया तिरंगे का अपमान! सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन ( ) को बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया () पर लोग लगातार ऐमजॉन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐमजॉन पर कथित तौर पर भारतीय ध्वज (Indian Flag Controversy ) का अपमान करने का आरोप लगा है। ऐमजॉन पर खाने-पीने के पदार्थ सहित कुछ उत्पादों पर भारतीय ध्वज की तस्वीरें लगी हैं जिसको लेकर बिक्री को लेकर सोशल मीडिया (Amazon Boycott Trending On Twitter) पर लोगों का गुस्सा फूटा है। इनमें से कुछ ने कहा कि इस तरह से तिरंगे का इस्तेमाल करना देश के ध्वज संहिता का अपमान और उल्लंघन है।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने ऐमजॉन की वेबसाइट ( Amazon Republic Day Sale) पर परिधान, कप, चाबी का गुच्छा और चॉकलेट जैसी वस्तुओं की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें तिरंगे की तस्वीरें या छाप हैं और इन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। ऐमजॉन ने इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए ईमेल प्रश्नों का जवाब नहीं दिया है। कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उत्पादों पर तिरंगे का उपयोग करना भारतीय ध्वज संहिता, 2002 के विरुद्ध है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने कहा कि इस तरह का उपयोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, जबकि अन्य ने कहा कि यह बिक्री बढ़ाने का एक सस्ता तरीका था और इससे भारतीय नागरिकों की देशभक्ति नहीं बढ़ेगी।

संहिता के अनुसार, ‘ध्वज का उपयोग किसी भी प्रकार की पोशाक या वर्दी के हिस्से के रूप में नहीं किया जाएगा। इसे तकिये, रूमाल, नैपकिन या बक्से पर मुद्रित नहीं किया जाएगा।’ गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेजन को इस तरह की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। 2017 में, अमेजन को भारत के कड़े विरोध के बाद अपनी कनाडाई वेबसाइट पर सूचीबद्ध भारतीय ध्वज वाले ‘डोरमैट’ को हटाना पड़ा था।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.