दिल्ली-बनारस के बीच भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! बजट में काशी के लिए बड़े सौगात का ऐलान कर सकती है मोदी सरकार
मोदी सरकार अपने महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विस्तार करने के मूड में है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम भले ही धीमी रफ्तार से चल रहा हो लेकिन सरकार दो और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को जल्द ही मंजूरी दे सकती है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। देश की राजधानी दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच भी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान अगले बजट में हो सकता है।
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी न्यूज रिपोर्ट में सरकार की योजना से वाकिफ दो अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अगले साल से दो और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है। अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया है कि 2022-23 के बजट में नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा मुंबई से नागपुर के बीच भी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का ऐलान किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए रेलवे को डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) मिल चुकी है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) नवंबर में ही इससे जुड़ी DPR रेलवे को सौंप चुकी है। न्यूज रिपोर्ट में NHSRCL के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि मुंबई-नागपुर कॉरिडोर की CDR अंतिम चरण में है और अगले वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में ये रेलवे को सौंपी जा सकती है।
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं मुंबई-नागपुर कॉरिडोर पर इससे थोड़ी कम लागत आएगी।
NHSRCL के प्रवक्ता की माने तो दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर के अलावा 5 और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स को लेकर DPR पर काम चल रहा है। यानी सब कुछ ठीक रहा तो अगले एक-दो साल में कम से कम 8 बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर काम शुरू हो सकता है।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स