7 सितंबर को सीएम योगी के गढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, गोरखपुर में 9600 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित

7 सितंबर को सीएम योगी के गढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, गोरखपुर में 9600 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का दौरा करेंगे और वहां 9600 करोड रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे उनमें गोरखपुर खाद कारखाना भी शामिल है, जिसकी आधारशिला उन्होंने खुद जुलाई 2016 में रखी थी।

PMO ने दी जानकारीपीएमओ ने कहा कि पिछले 30 सालों से बंद पड़े इस कारखाने को 8600 करोड़ रुपये की राशि से पुनर्जीवित किया गया है। पीएमओ ने कहा कि इससे होने वाले उत्पादन से पूर्वांचल और इससे सटे इलाके के किसानों को बहुत फायदा पहुंचेगा तथा पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

एम्स परिसर का होगा उद्घाटनइस अवसर पर प्रधानमंत्री पूरी तरह से क्रियान्वित किए जा चुके गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसे 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2016 में इसकी आधारशिला रखी थी। मोदी गोरखपुर में आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा शोध केंद्र की नयी इमारत का भी उद्घाटन करेंगे।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.