गहलोत ने पूछा, ट्रांसफर के लिए पैसे खिलाने पड़ते हैं क्या? टीचर बोले- हां, वीडियो वायरल
जयपुर
राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार शिक्षकों के तबादलों में भ्रष्टाचार पर घिरती जा रही है। इस मामले में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद बीजेपी के नेताओं ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली है। यह वीडियो एक समारोह का है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षकों को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्या उन्हें तबादलों के बदले पैसे खिलाने यानी रिश्वत देनी पड़ती है? तो इसी दौरान शिक्षकों ने एक सूर में कहा ‘हां’।
राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार शिक्षकों के तबादलों में भ्रष्टाचार पर घिरती जा रही है। इस मामले में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद बीजेपी के नेताओं ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली है। यह वीडियो एक समारोह का है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षकों को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्या उन्हें तबादलों के बदले पैसे खिलाने यानी रिश्वत देनी पड़ती है? तो इसी दौरान शिक्षकों ने एक सूर में कहा ‘हां’।
जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली है। उन्होंने कहा है कि, ‘राजस्थान के शिक्षा मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं। उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए।’
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स