…तो क्‍या अब मैं संघी हो गया? आडवाणी पर ट्वीट कर घिरे शशि थरूर का पलटवार

…तो क्‍या अब मैं संघी हो गया? आडवाणी पर ट्वीट कर घिरे शशि थरूर का पलटवार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्‍ली
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से कांग्रेस सांसद बेहद खफा है। भाजपा के दिग्‍गज नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को उनके 94वें जन्‍मदिन की बधाई देने पर थरूर को ट्रोल किया गया था। कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा क‍ि वे ‘जहरीली प्रतिक्रिया से हैरान’ हैं। थरूर ने कहा क‍ि देश के राजनीतिक विमर्श में सभ्‍यता की कमी दिखती है। उन्‍होंने ट्रोल्‍स को महात्‍मा गांधी की सीख – हमारे राजनीतिक विरोधियों की मानवता का सम्‍मान करने’ भी याद दिलाई। तंजभरे लहजे में थरूर ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि ऐसा करके मैं संघियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला बन गया हूं।’

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सच कहूं तो मैं एलके आडवाणी जी की जन्‍मदिन की बधाई के लिए आई जहरीली प्रतिक्रियाओं से हैरान हूं। क्‍या हमारे राजनीति विमर्श से सभ्‍यता पूरी तरह गायब हो गई है? गांधीजी ने हमें हमारे राजनीतिक विरोधियों में भी मानवता का सम्‍मान और आदर करने को सिखाया। ऐसा लगता है कि अब उससे मैं संघियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला बन जाता हूं!’

‘बार-बार करूंगा विश’अगले ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘असल में गांधीजी ने हमें पाप से लड़ने और पापी को गले लगाना सिखाया।’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं आगे भी एके आडवाणी और पीएम (नरेंद्र) मोदी को उनके जन्‍मदिन पर बधाई देना जारी रखूंगा, साथ ही साथ राजनीतिक रूप से उनके खिलाफ खड़ा रहूंगा। 40 साल के अपने लेखन में मैंने साफ किया है कि मैं किन बातों में यकीन रखता हूं। जिन्‍होंने मुझे पढ़ा नहीं है, बस वही मुझे संघी कहेंगे।’

किस ट्वीट पर हुआ विवाद?थरूर ने 8 नवंबर को आडवाणी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट क‍िया। उन्‍होंने लिखा, ‘एक अच्‍छे इंसान, राजनीति में एक भद्र पुरुष, अध्‍ययन और शिष्‍टाचार के एक नेता को अनेक शुभकामनाएं’ कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर उन्‍हें कई यूजर्स ने ‘संघी’ करार दिया जिनमें काफी सारे कांग्रेस समर्थक यूजर्स शामिल थे।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मौजूद रहकर पार्टी के दिग्गज नेता आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.