गुजरात के द्वारका में 5.0 तीव्रता का भूकंप, धरती डोलते ही घरों से बाहर निकले लोग

गुजरात के द्वारका में 5.0 तीव्रता का भूकंप, धरती डोलते ही घरों से बाहर निकले लोग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद
गुजरात के द्वारका में अपराह्न 3:15 बजे के करीब महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.0 थी। भूकंप के झटके जैसे ही महसूस किए गए, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अब तक इस मामले में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र गुजरात के द्वारका से 223 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। मिल रही सूचना के मुताबिक, भूकंप के कारण भारत व पाकिस्तान बॉर्डर के दोनों तरफ असर दिखा है। भूकंप के केंद्र पर 10 किलोमीटर नीचे सेंटर था। इससे जमीन पर अधिक हलचल नहीं दिखा।

गुरुवार को ही सुबह में असम के सोनिपुर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा इंडोनेशिया के नॉर्थ मुलुक प्रांत के सेराम द्वीप पर तटीय गांव अमहराई से करीब 65 किलोमीटर दूर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.