टॉप बिजनेस स्कूलों के सर्वे में आईआईएम-कलकत्ता ने मारी बाजी, जानिए रैंकिंग में कहां हैं दूसरे प्रबंध संस्थान
सर्वेक्षण के बारे में जारी बयान के अनुसार, पिछले वर्ष इस सर्वेक्षण में आईआईएम-अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस वर्ष आईआईएम-अहमदाबाद ने पांच पैरामीटर में से तीन में शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें सीखने का अनुभव, वास्तविक अनुभव व चयन प्रक्रिया, प्रशासन और प्रतिष्ठान शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि आईआईएम-सी ने अन्य दो मानदंडों प्लेसमेंट प्रदर्शन और भविष्य की दृष्टि में शीर्ष स्थान हासिल किया।
बयान के अनुसार, आईआईएम-सी ने भविष्य की दृष्टि सेगमेंट में बेहतर स्कोर के आधार पर बढ़त हासिल की। करीबी मुकाबले में आईआईएम-सी ने आईआईएम-अमदाबाद को महज 0.1 प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया ।
इसमें कहा गया है कि तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान क्रमश: आईआईएम-बेंगलुरु, आईआईएम- लखनऊ और एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), मुंबई ने हासिल किया।
टॉप 5 बी-स्कूलों की रैंकिंग
रैंक | बी-स्कूल |
1 | आईआईएम-कलकत्ता |
2 | आईआईएम-अहमदाबाद |
3 | आईआईएम-बेंगलुरु |
4 | आईआईएम- लखनऊ |
5 | एसपीजेआईएमआर-मुंबई |
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स