RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में इस बार भी नहीं होगा कोई चीफ गेस्ट, आखिर क्या है कारण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विजयादशमी कार्यक्रम में इस बार भी कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा। पिछले साल भी कोविड की वजह से किसी को चीफ गेस्ट के तौर पर नहीं बुलाया गया था। इस बार भी संघ का यह अहम कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से होगा।
विजयादशमी का कार्यक्रम संघ के लिए खास होता है क्योंकि यह संघ का स्थापना दिवस है। इस दिन संघ प्रमुख सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हैं। इस साल भी संघ प्रमुख का संबोधन होगा, लेकिन कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा।
संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक, नागपुर में होने वाले विजयादशमी कार्यक्रम में इस बार करीब 500 स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। इस दिन सभी स्वयंसेवक संघ की ड्रेस में यानी सफेद कमीज, ब्राउन हाफ पैंट, काली टोपी में होते हैं। यह संघ की समारोह में पहने जाने वाली ड्रेस है।
पिछले साल कोविड की वजह से विजयादशमी समारोह में 50 स्वयंसेवक ही थे। इस बार नंबर बढ़ाए गए हैं। भागवत की स्पीच सोशल मीडिया में लाइव ब्रॉडकास्ट की जाएगी। 2014 के बाद से संघ प्रमुख की विजयादशमी स्पीच पब्लिक ब्रॉडकास्टर डीडी में भी लाइव दिखाई जाने लगी। शुरू में कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए थे।
लगातार दूसरी बार होगा जब कोविड की वजह से संघ के विजयादशमी कार्यक्रम में कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा। पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नोबेल प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी जैसी कई हस्तियां संघ के विजयादशमी समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर चुकी हैं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स