वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी रायपुर के मौदहापारा के सुभाष नगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड-36 में पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित हुआ है। इस भवन के लिए विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने विधायक निधि से राशि दी है। इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने वार्डवासियों को बधाई देते कहा कि राज्य सरकार जनसुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से वार्ड वासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन में सहूलियत होगी। इस अवसर छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, वार्ड-36 के पार्षद श्री अनवर हुसैन, पार्षद श्री हरदीप सिंह (बंटी) होरा, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, जोन आयुक्त श्री विनय मिश्रा, पूर्व पार्षद अनीश अहमद, श्री कबीर अहमद, श्री फिरोज अली, श्री शाहिद अली श्री वहीद भाई, श्री कपिल बाग, श्री मनीष निहाल, श्री दिनेश बाघ, श्री सनी बाघ, श्रीमती शीलू टांडी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.