15 साल तीन कार्यकाल में वादा पूरा नहीं करने वाले ढाई साल में कौन सी नैतिकता से हिसाब मांग रहे – कांग्रेस
रायपुर/06जुलाई 2021। कांग्रेस ने कहा जो लोग 15 साल तक तीन बार सरकार चलाने के बाद जनता से किये वायदों को पूरा नहीं किये, कौन सी नैतिकता से कांग्रेस सरकार से ढाई साल में जन घोषणा पत्र के वायदों का हिसाब मांग रहे है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के 36 प्रमुख वायदों में से 24 से अधिक वायदों को पूरा कर चुकी है। ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने आधा समय कोरोना महामारी से निपटने में लगाया उसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की अपने वायादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता ही है कि पांच साल के लिये किये गये 36 वायदों में 24 वायदों को सरकार ने पूरा कर दिखया और अन्य महत्वपूर्ण वायदों को पूरा करने के लिये कार्यवाहियां शुरू की जा चुकी है।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के नेता ठीक से पढ़ कर याद कर लें कि कांग्रेस सरकार ने किन चौबिस वायदों को पूरा किया है पहले नंबर पर किसानों का कर्जा माफ किया, 2. 2500 रू. में धान की खरीदी की गयी, 3. किसानों का जल कर माफ किया गया, 4. 5 डिसमिल से कम जमीनों की बंद रजिस्ट्री शुरू की गयी, 5. लोहंडीगुड़ा में किसानों की जमीने वापस, 6. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, मक्का, गन्ना, कोदो, दहलन उत्पादक किसानों को प्रतिवर्ष सहायता, 7. भूमिहीन कृषि मजदूरों की आय सुनिश्चित करने न्याय योजना शुरू, 8. तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय बढ़ाया, 9. युवाओं को सरकारी नौकरी के द्वारा खोले गये शिक्षकों प्राध्यापकों सहित विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू, 10. आउट सोर्सिंग बंद किया गया, 11. गोधन न्याय योजना से गोवंश संरक्षण, 12. नरवा, गरवा, घुरवा, बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सिंचाई के साधन सुदृढ़ करने का काम, 13. बस्तर में बायोटेक किसान हब की स्थापना, 14. डेयरी विकास के मद में 530 डेयरी स्थापित, 15. कृषक जीवन ज्योति में निःशुल्क विद्युत 5 हार्स पावर तक, 16. 7 से बढ़ाकर 31 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, 17. जनजाति विकास के लिये पृथक सचिवालय स्थापित, 18. मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की स्थापना, 19. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत 20 लाख तक इलाज की सुविधा, 20. गांव, मोहल्लों, शहरी स्लम में घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का वायदा पूरा, 21. आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन रसोईयों के वेतन में वृद्धि का वायदा पूरा, 22. औद्योगिक विकास के वायदे को पूरा करने भूमि की दरों में 30 प्रतिशत की कमी सिंगल विंडों की स्थापना की गयी, 23. 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया गया, 24. शिक्षाकर्मियों का 2 वर्ष पूर्ण होने पर संविलियन किया गया, 25. कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के लिये हर ब्लाकों में फूड पार्क के लिये जमीन आवंटित, कोण्डागांव, सिंगारभाट में कार्य प्रगति पर।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कियह तो वे प्रमुख वायदे है जिनका उल्लेख जन घोषणा पत्र में था इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने नये मेडिकल कालेज, कृषि उद्यानिकी कालेज, स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी, रोजगार मूलक कार्यक्रमों को चलाकर राज्य की जनता के सशक्तीकरण के मार्ग खोले। जन घोषणा के प्रमुख वायदों शराबबंदी के लिये कमेटी बना कर कार्यवाही शुरू, युवाओं को मानदेय भत्ता के लिये भी कमेटी बनाई गयी है, जो अध्ययन कर रही कि किस प्रकार युवाओं को सामाजिक व रचनात्मक कार्य से जोड़ा जाये।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता एक बार अपने गिरेबान में झांक और बतायें कि 2003 में हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध वाली जर्सी गाय देने का वायदा, हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा, हर बेरोजगार को 500 भत्ता देने का वायदा, किसानों को पूरे पांच साल 300 बोनस का वायदा, 2100 में धान खरीदी का वायदा रमन सरकार ने 15 सालों में क्यों पूरी नहीं किया?