विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फ़ित्‌र’ की प्रदेशवासियों दी बधाई शुभकामनाएं

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ‘ईद-उल-फ़ित्‌र’ की प्रदेशवासियों दी बधाई शुभकामनाएं
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ईद-उल-फ़ित्‌र की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं। डॉ. महंत ने कहा कि, ईद – उल – फ़ितर मुसलमानों का पवित्र त्योहार है। ‘ईद-उल-फ़ित्‌र’ दरअसल दो शब्द हैं। ‘ईद’ और ‘फ़ित्‌र’। असल में ‘ईद’ के साथ ‘फ़ित्‌र’ को जोड़े जाने का एक ख़ास मक़सद है। वह मक़सद है रमज़ान में ज़रूरी की गई रुकावटों को ख़त्म करने का ऐलान। साथ ही छोटे-बड़े, अमीर-ग़रीब सबकी ईद हो जाना।

डॉ महंत ने अपने संदेश में कहा कि, ईद भाई चारे व आपसी मेल का त्यौहार है । ईद के दिन लोग एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ाने और नफरत को मिटाने के लिए एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि एक इंसान को अपनी इंसानियत के लिए इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.