प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात कर लाँकडाउन लगाने की माँग की : गिरीश दुबे
रायपुर: शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी ने प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात कर रायपुर शहर में लाँकडाउन लगाने की माँग की। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे निगम सभापति प्रमोद दुबे ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा और कहाँ की रायपुर शहर में कोरोना के मरीज़ लगातार बढ़ रहे है प्रतिदिन लगभग 2800 मामले दर्ज किए जा रहे है,मृतकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है।एसे में परिस्थिति को देखते हुए लाँकडाउन लगाया जाएँ,ताकि कोरोना के चेन को तोड़ने में कुछ सफलता मिल सके,साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि ४५ वर्ष से अधिक उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवाएँ,मास्क एवं सेनेटाईज़र एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन करे।