समस्तीपुर में ठाकुरबाड़ी से 500 साल पुरानी आठ मूर्तियां चोरी

समस्तीपुर में ठाकुरबाड़ी से 500 साल पुरानी आठ मूर्तियां चोरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
वारिसनगर (समस्तीपुर) : थाने के डरसुर गांव की ठाकुरबाड़ी से शनिवार की रात चोरों ने पांच सौ साल पुरानी आठ मूर्तियों की चोरी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार इसकी कीमत करोड़ों में है. घटना को लेकर मंदिर के महंत मोहिउद्दीननगर थाने के  सुल्तानपुर गांववासी मंगल दास ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी  है. महंथ ने कहा है कि शनिवार की रात नौ बजे मंदिर के रसोइया  चंदेश्वर मंडल, लालन मंडल, भोला साह व सुरेंद्र मंडल के साथ भगवान को भोग लगा कर मुख्य द्वार में ताला लगाया था. इसके बाद  सभी चले गये और महंथ बगल के कमरे में चाबी को अन्य दिनों की भांति  दीवाल में टांग कर सो गये.
रविवार की सुबह पूजा-अर्चना के लिए जब उन्होंने  ताला खोला, तो सोने के रंग की  पौराणकि सभी आठ मूर्तियां गायब थीं. इनमें राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, राधा, कृष्ण व हनुमान की  मूर्तियां शामिल हैं. महंथ ने आशंका जतायी है कि चोरों ने किसी दूसरी  चाबी से ताला खोलकर मूर्तियों की चोरी कर फिर से गेट में ताला लगा दिया. इधर, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि इसमें आपसी रंजिश की भी बू आ रही है.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.