कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों में सोनिया, राहुल, सिद्धू समेत ये 30 नाम, G-23 नेताओं को जगह नहीं

कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों में सोनिया, राहुल, सिद्धू समेत ये 30 नाम, G-23 नेताओं को जगह नहीं
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोलकाता/नई दिल्‍ली पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है। टीएमसी, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में कूदने की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट का नाम प्रमुख है। हालांकि, इस लिस्‍ट में कांग्रेस नेतृत्‍व से नाराज बताए जा रहे जी 23 के नेताओं को जगह नहीं दी गई है।

नई दिल्‍ली में कांग्रेस की तरफ से जारी स्‍टार प्रचारकों की सूची में पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, अधीर रंजन चौधरी, भूपेश बघेल और सलमान खुर्शीद के नाम हैं। इनके अलावा कमलनाथ, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, अब्‍दुल मन्‍नान को भी स्‍टार प्रचारक बनाया गया है।

कपिल सिब्‍बल, आनंद शर्मा, राज बब्‍बर का लिस्‍ट में नाम नहीं
इन नेताओं के अतिरिक्‍त प्रदीप भट्टाचार्य, आलमगीर आलम, बीपी सिंह, पवन खेरा, दीपेंद्र हुड्डा, दीपा दासमुंशी और एएच खान चौधरी के नाम भी कांग्रेस प्रचारकों की लिस्‍ट में शामिल हैं। में पार्टी नेतृत्‍व से नाराज बताए जा रहे जी 23 नेताओं को जगह मिली है। गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्‍बल, आनंद शर्मा, राज बब्‍बर, मिलिंद देवड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, जितिन प्रसाद आदि नेताओं का नाम इस सूची में नहीं शामिल है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.