'RSS देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला, समझने में वक्त लगेगा' राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

'RSS देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला, समझने में वक्त लगेगा' राहुल गांधी पर BJP का पलटवार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर के आरोप पर ने बुधवार को पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि एक पाठशाला है और राहुल गांधी को उसे समझने में वक्त लगेगा। राहुल ने मंगलवार को अमेरिकी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में देश की संस्थाओं में आरएसएस के दखल का आरोप लागाया था।

‘देशभक्ति की सबसे बड़ी पाठशाला है आरएसएस’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस को समझने में बहुत समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस देशभक्ति की दुनिया में सबसे बड़ी पाठशाला है। इसलिए दुनिया में उसका आदर है और भारत में इसकी भूमिका है। लोगों में अच्छा परिवर्तन लाना, लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना, यही संघ करता है।’

आपातकाल पर राहुल के बयान को बताया हास्यास्पद
जावड़ेकर ने आपातकाल को लेकर राहुल गांधी के बयान के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि आपातकाल एक भूल थी, लेकिन कांग्रेस ने कभी संस्थागत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री से आपातकाल संबंधी राहुल स्वीकारोक्ति के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने कभी भी देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया, जबकि आपातकाल के दौरान सारे संस्थानों को बंद कर दिया गया था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सारे संगठनों की आजादी खत्म कर दी गई थी। सभी पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गयाथा। इमर्जेंसी के दौरान सारे सांसदों और विधायकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लाखों लोगों को बंदी बनाया गया। साथ ही साथ अखबारों की आजादी खत्म कर दी गई। संस्थागत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाया, ऐसा कहना हास्यास्पद है।’

कांग्रेस-एनसीपी ने गुजरात दंगों के लिए BJP से माफी की मांग की
इससे पहले आज शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार चला रहे कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने भी राहुल गांधी के ‘आपातकाल’ वाले बयान को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने राहुल के बयान का स्वागत करते हुए पूछा था कि बीजेपी और पीएम मोदी 2001 में गुजरात के गोधरा में माहौल खराब करने के लिए माफी कब मांगेगे? एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि राहुल की तरह ही गुजरात दंगों के लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।

के कार्यक्रम में राहुल ने ‘आपातकाल’ को बताया था भूल
अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ हुई बातचीत के दौरान आपातकाल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि आपातकाल में जो भी हुआ वह गलत था, लेकिन उसमें और आज की परिस्थिति में बहुत अंतर है।

आरएसएस पर राहुल ने लगाया था संस्थानों में दखल का आरोप
उन्होंने कहा था,’कांग्रेस पार्टी ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास कभी नहीं किया और कांग्रेस के पास ऐसा करने की काबिलियत भी नहीं है। हम ऐसा करना चाहें तब भी हमारी संरचना ऐसी है कि हम नहीं कर पाएंगे।’ इस बातचीत में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आड़े हाथों लिया था और आरोप लगाया था कि वह देश के संस्थानों में अपने लोगों की भर्ती कर रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.