लश्करे-मुस्तफा का सरगना जम्मू से गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में था आतंकवादी

लश्करे-मुस्तफा का सरगना जम्मू से गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में था आतंकवादी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

गोविंद चौहान, जम्मू
जम्मू पुलिस ने अनंतनाग पुलिस के साथ मिलकर कुंजवानी इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हिदायतुल्ला मलिक निवासी शोपियां के रूप में हुई है। वह नया बने आतंकी संगठन लश्करे-मुस्तफा का चीफ है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया। पूछताछ के बाद आतंकी की निशानदेही पर कुछ ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उसके साथ एक महिला भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है कि आतंकवाद में उसकी सहभागिता है या नहीं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि लश्करे-मुस्तफा का चीफ जम्मू में आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस काम करने में लगी हुई थी। अनंतनाग पुलिस की तरफ से भी जानकारी दी गई थी। दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि यह कमांडर कुंजवानी इलाके में एक शॉपिंग माल के पास है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा। एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल टीम को लीड कर रहे थे।

इस दौरान आतंकी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह लश्करे-मुस्तफा का चीफ है। यह संगठन जैश आतंकी संगठन के अधीन काम करता है। पूछताछ के दौरान आतंकी ने बताया कि वह जम्मू में हमला करने की फिराक में आया हुआ था। उसके लिए प्लान बनाया जा रहा था, लेकिन इससे पहले कि वह कोई हमला करता पुलिस की तरफ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस तरह से पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए आतंकी को गिरफ्तार करके कोई बड़ी घटना होने से टाल दी। आईजी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वह जम्मू में कोई बड़ी घटना करने की फिराक में था।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.