21 दिनों में 50 लाख लोगों को टीका लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा रेकॉर्ड

21 दिनों में 50 लाख लोगों को टीका लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा रेकॉर्ड
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने केवल 21 दिनों में 50 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) किया है। देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद शुक्रवार शाम तक करीब 53 लाख लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी थी। वहीं, अमेरिका में 50 लाख लोगों को टीके की खुराक 24 दिन में जबकि ब्रिटेन में 43 और इजराइल में 45 दिनों में दी गई है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 21वें दिन भी सफलतापूर्वक जारी रहा।’’ उन्होंने कहा कि अब तक करीब 53 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी गई है। शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 1,04,781 सत्र के जरिए कुल 52,90,474 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान के 21वें दिन शाम छह बजे तक 3,31,029 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।’’

मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार देर रात तक पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद अब तक कुल 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी है। पिछले 24 घंटे में किसी भी लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है और इनमें से मौत का कोई भी मामला औपचारिक रूप से कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित नहीं है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.