इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची NSG टीम, मिला संदिग्ध कपड़ा

इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची NSG टीम, मिला संदिग्ध कपड़ा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसकी जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल धमाके के बाद से ही मामले की जांच कर रही है। अब एनएसजी को भी ब्लास्ट की जांच के लिए उतारा गया है। इजरायली दूतावास के बाहर नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स की एक टीम शनिवार दोपहर जांच करने पहुंची है।

इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बाद अब एनएसजी भी उतर गई है। एनएसजी की एक टीम शनिवार को धमाके की जांच करने घटनास्थल पर पहुंची।

Israel Embassy Blast: इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची NSG टीम, मिला संदिग्ध कपड़ा

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार इसकी जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल धमाके के बाद से ही मामले की जांच कर रही है। अब एनएसजी को भी ब्लास्ट की जांच के लिए उतारा गया है। इजरायली दूतावास के बाहर नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स की एक टीम शनिवार दोपहर जांच करने पहुंची है।

सुराग ढूंढ़ती NSG की टीम
सुराग ढूंढ़ती NSG की टीम

NSG की टीम इजरायली दूतावास के पास सुराग ढूंढती नजर आई। टीम ने ब्लास्ट की जगह का मुआयना किया और आसपास की जगहों पर भी सबूतों की तलाश की। टीम को दूतावास के बाहर झाड़ियों में भी कुछ तलाशते देखा गया।

ब्लास्ट की जगह पर मिला अधजला कपड़ा
ब्लास्ट की जगह पर मिला अधजला कपड़ा

बताया जा रहा है कि जांच करने पहुंची एनएसजी टीम को घटनास्थल से अधजला कपड़ा और पॉलिथीन मिला है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले थे, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था। घटनास्थल के पास से पुलिस को एक लिफाफा भी बरामद हुआ है।

ईरानी नागरिकों से हो रही पूछताछ
ईरानी नागरिकों से हो रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली में रहने वाले कुछ ईरानी नागरिकों से भी इजरायली दूतावास ब्लास्ट को लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहे है कि जिन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, उनका वीजा खत्म हो चुका था, लेकिन उसके बाद भी वे दिल्ली में रुके हुए थे।

विदेश मंत्रालय की भी मामले पर है नजर
विदेश मंत्रालय की भी मामले पर है नजर

आपको बता दें कि धमाके के बाद से ही देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। गृह मंत्री अमित शाह खुद जांच पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री गाबी अशकेनाजी से बात कर भारत में इजरायली नागरिकों की सुरक्षा का भरोसा दिया था।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.