पंजाब पुलिस ने 'बाहुबली' को सौंपने से किया इनकार, कांग्रेस ट्रोल…'मुख्तार पर मेहरबान प्रियंका' ट्रेंड

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ/चंडीगढ़
पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाला माफिया और बाहुबली विधायक पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को वहां से लेने पहुंची थी। हैरानी वाली बात यह है कि रोपड़ जेल अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मानने से इनकार कर दिया। जेल अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने की बात कहकर यूपी पुलिस को लौटा दिया। पंजाब में इन दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। पंजाब पुलिस की इस हरकत के बाद से ट्विटर पर कांग्रेस महासचिव को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

ट्विटर पर एक हैशटैग (#मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका) चलाया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, टकांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ। यह कांग्रेस की असलियत है।’

एक ट्विटर यूजर विक्रमादित्य ने लिखा, ‘माफियाओं के साथ कांग्रेस। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार मुख्तार अंसारी को लाकर उसके अपराधों के लिए सजा दिलाना चाहती है। हालांकि, पंजाब सरकार, जहां कांग्रेस सत्ता में है वह उसे जेल में रखकर बचाने की कोशिश कर रही है।’

पंजाब पुलिस ने दिया यह तर्क
इस पूरे मामले के बीच आपको बता दें कि पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को लेने पहुंची यूपी पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का हवाला दिया गया। बताया गया कि मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे यूपी नहीं भेजा जा सकता है। साथ ही यह भी कहा गया कि बीमारी के चलते इतना लंबा सफर करना ठीक नहीं है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.