सांसद ई अहमद का निधन, कल राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा

सांसद ई अहमद का निधन, कल राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नयी दिल्‍ली : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ई अहमद का मंगलवार देर रात निधन हो गया. कल संसद भवन में उन्‍हें उस समय दिल का दौरा पड़ा था जब राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी सदन के संयुक्‍त सत्र को संबोधित कर रहे थे.

कल संसद  भवन में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्‍हें तत्‍काल राममनोहर लोहिया अस्‍पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. गौरतलब हो कि ई अहमद मुस्लिम लीग के वरिष्‍ठ नेता थे और वो मनमोहन सिंह सरकार में विदेश राज्‍य मंत्री भी रहे.

* रात में परिजन को दिवंगत सांसद अहमद से नहीं मिलने दिया जा रहा था : कांग्रेस 

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आज उस वक्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेता लोकसभा सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद के स्वास्थ्य के बारे में जानने वहां पहुंचे.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अहमद के परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के कई अन्य नेता देर रात अस्पताल पहुंचे और अहमद के परिजन से मुलाकात की.

* बजट पर भी संश्य बरकरार

सांसद ई अहमद के असामयिक निधन के बाद आज संसद में पेश होने वाले आम बजट पर भी संश्‍य के बादल मंडराने लगे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ई अहमद के निधन के मद्देनजर बजट की तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है. जानकारों की मानें तो अगर कोई सिटिंग सांसद का निधन होता है और उसी दिन बजट भी पेश किया जाना है तो शोक सभा के बाद बजट की तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं ऐसी भी खबर है कि सरकार मात्र आधे घंटे में आम बजट पेश कर देगी. हालांकि अब तक इस बारे में कोई पुष्‍ट खबर नहीं है.

* जानें, दिवंगत सांसद ई अहमद को

78 साल के अहमद केरल से सांसद थे. मनमोहन सिंह सरकार में वे विदेश मंत्री थे.  वे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी थे. अहमद 7 बार चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. इसके अलावा वे पांच बार एमएलए भी रहे. अहमद 2004 से 2009 तक मनमोहन सरकार में विदेश राज्‍यमंत्री रहे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.