100 साल पहले छत्तीसगढ़ आए थे बापू,काँग्रेस ने किया नमन
रायपुर:100 साल पहले आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी छत्तीसगढ़ आए थे,साथ ही सत्य अहिंसा सत्भावना करुणा सादगी सहिष्णुता सत्याग्रह की आधारशिला रख गए थे।जिसको नमन करते हुए काँग्रेस नेताओ ने गाँधी मैदान स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं दिए जला कर उनको नमन किया गया।इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज़ ढेबर सभापति प्रमोद दुबे भारती बंधु आशा चौहान शायरा खान शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लांक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर कामरान अंसारी अफ़रोज़ अंजुम अशोक ठाकुर माधो साहू अरुण जँघेल देवकुमार साहू कल्पना सागर सैय्यद उमैर अविनय दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।