स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने गौरेला-पेड्रा-मरवाही में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने गौरेला-पेड्रा-मरवाही में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर :स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गौरेला-पेड्रा-मरवाही में गणतंत्र दिवस पर गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा। हर्ष फायर के साथ तीन चरणों में देशभक्ति की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया। श्री जायसवाल ने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने शहीद शिव नारायण बघेल के परिवार को सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस के समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 59 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने रायफल पिस्टल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिमांश अमितेश दास को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.