नेपाली पीएम ओली को कोरोना का डर, तीन खास सलाहकारों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव
नेपाल के प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। उनके तीन खास सलाहकारों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद माना जा रहा है कि पीएम ओली भी जल्द ही अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि हाल के दिनों में इनमें से किसी की पीएम ओली से मुलाकात हुई है कि नहीं। का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अबतक इस हिमालयी देश में 84570 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 528 लोगों की मौत हो गई है।
पीएम ओली के तीन खास सलाहकार पॉजिटिव
नेपाली मीडिया मॉयरिपब्लिका की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को आयोजित आरटी-पीसीआर टेस्ट में पीएम ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल, प्रेस सलाहकार सूर्य थापा और विदेश मामलों के सलाहकार राजन भट्टराई का कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। तीनों सलाहकारों ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
तीनों सलाहकारों ने सोशल मीडिया में दी जानकारी
पीएम ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने और जांच कराने का अनुरोध भी किया है। वहीं प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि कल आयोजित आरटी-पीसीआर टेस्ट में मेरे कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राजन भट्टराई ने भी ट्वीट कर यही जानकारी दी है।
नेपाल में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
नेपाल में रोजाना लगभग 2500 के आसपास कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में खराब सुविधाओं और टेस्ट की धीमी रफ्तार ने भी नेपाल में कोरोना संक्रमण की समस्या को और घातक बना दिया है। वहां पीएम ओली और पार्टी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल के बीच जारी खींचतान के कारण सरकारी मशीनरी ठीक ढंग से कोरोना वायरस की समस्या से भी निपट नहीं पा रही है।
पर्यटन को खोलने की तैयारी में नेपाल
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद नेपाल ने अपने पर्यटन उद्योग को बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्रालय के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि यदि सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो नेपाल 17 अक्टूबर से पर्यटन के लिए पूरी तरह खुल जाएगा जब वाणिज्यिक उड़ानें अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में बहाल हो जाएंगी। यह उद्योग महीनों से जारी लॉकडाउन के कारण बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इससे पहले, देश में आने वाले सभी पर्यटकों के लिए होटल में सात दिनों का आइसोलेशन अनिवार्य था। अब कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट वाले विदेशी पर्यटकों को 17 अक्टूबर से आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं होगी।