डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने पर कैसा रहा चीन का रिएक्शन? जानें क्या बोले जिनपिंग
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से लगभग एक महीने पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दुनियाभर के नेताओं और राष्ट्रप्रमुखों ने ट्रंप के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। यहां तक कि चीन के कट्टर दुश्मन ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इन वेंग ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया है। चीन शुरू से ही ताइवान और अमेरिका के बीच बढ़ रही नजदीकियों का कट्टर आलोचक रहा है।
कोरोना को लेकर चीन पर हमलावर रहे हैं ट्रंप
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को कई बार चीनी वायरस कहकर संबोधित कर चुके हैं। ट्रंप ने तो हाल में ही संयुक्त राष्ट्र के मंच से कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार बताया था। वे सार्वजनिक मंचों से अक्सर कोरोना संक्रमण को लेकर चीन पर निशाना साधते दिख जाते हैं। ऐसे में ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने पर चीन के रिएक्शन पर दुनियाभर की निगाहें टिकी थीं। शनिवार को चीन ने भी ट्रंप के संक्रमित होने पर अपना बयान जारी किया है.
जिनपिंग ने जताया दुख, ठीक होने की दुआ की
शिन्हुआ के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के शीघ्र स्वस्थ होने की शनिवार को कामना की। जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा कि ट्रंप और मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में जान कर शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
चीनी राजनयिकों ने ट्रंप से ठीक होने की कामना की
इससे पहले, चीनी राजनयिकों ने भी ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। अमेरिका में नियुक्त राजदूत चीनी राजदूत सी तियानकाई ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया के संक्रमित होने के बारे में जान कर दुख हुआ। दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
अमेरिका और चीन में तनाव चरम पर
अमेरिका से बढ़ती नजदीकियों को लेकर कई बार चीनी सेना के बड़े अधिकारी और उसकी सरकारी मीडिया जंग की धमकी भी दे चुकी है। हाल के दिनों में कम से कम 40 बार चीनी लड़ाकू विमानों ने ताइवानी एयरस्पेस में घुसपैठ की है। चीनी सेना की ईस्टर्न कमांड लगातार ताइवान की घेराबंदी भी कर रही है। इस बीच ताइवान ने अमेरिका से कई घातक मिसाइलों और जंगी जहाजों की खरीद के लिए डील भी की है।