चीन ने LAC पर झोंक दी है ताकत, 50 हजार सैनिक, मिसाइलें, रॉकेट, फाइटर जेट सब तैनात

चीन ने LAC पर झोंक दी है ताकत, 50 हजार सैनिक, मिसाइलें, रॉकेट, फाइटर जेट सब तैनात
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है। इसे लेकर दोनों देशों के नेता रूस में चल रहे SCO समिट के दौरान मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर युद्ध जैसी तैयारी शुरू कर दी है। चीन ने 50 हजार सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए हैं। यहां एयरकाफ्ट और मिसाइलों की बड़ी रेंज भी लगा दी गई है। वहीं, भारतीय सेना अपने फॉरवर्ड पोस्ट्स की ओर आने की कोशिशों पर नजर रख रही है। अभी माना जा रहा है कि चीन की हरकतें सिर्फ छेड़ने के लिए हैं और PLA किसी रणनीति के तहत कार्रवाई की तैयारी नहीं कर रही है। हालांकि, सीमा पर सशस्त्र झड़प के लिए वे तैयार हो सकते हैं।

Chinese PLA at LAC: चीन की सेना सीमा पर भारी बल के साथ तैनात है। चीन ने देशभर से यहां अपनी सेना लगा रखी है। रॉकेट, मिसाइल से लेकर तोप और फाइटर जेट, सबको यहां लगा रखा है।

चीन ने LAC पर झोंक दी है ताकत, 50 हजार सैनिक, मिसाइलें, रॉकेट, फाइटर जेट सब तैनात

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है। इसे लेकर दोनों देशों के नेता रूस में चल रहे SCO समिट के दौरान मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर युद्ध जैसी तैयारी शुरू कर दी है। चीन ने 50 हजार सैनिक इस क्षेत्र में तैनात किए हैं। यहां एयरकाफ्ट और मिसाइलों की बड़ी रेंज भी लगा दी गई है। वहीं, भारतीय सेना अपने फॉरवर्ड पोस्ट्स की ओर आने की कोशिशों पर नजर रख रही है। अभी माना जा रहा है कि चीन की हरकतें सिर्फ छेड़ने के लिए हैं और PLA किसी रणनीति के तहत कार्रवाई की तैयारी नहीं कर रही है। हालांकि, सीमा पर सशस्त्र झड़प के लिए वे तैयार हो सकते हैं।

सबसे ज्यादा सैन्य तैनाती
सबसे ज्यादा सैन्य तैनाती

चीन ने यहां सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, रॉकेट फोर्स और 150 फाइटर एयरक्राफ्ट भी तैनात कर रखे हैं। ये सब LAC पर हमले की रेंज के अंदर तैनात हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस क्षेत्र में यह सबसे ज्यादा सैन्य तैनाती है। जाहिर है कि भारत से तनाव बढ़ने पर मई के बाद से यह बढ़ता जा रहा है। माना जाता है कि PLA को स्थानीय कमांडर नहीं, सीधे पेइचिंग से कंट्रोल किया जाता है।

पेइचिंग के कगने पर डेली मॉनिटरिंग
पेइचिंग के कगने पर डेली मॉनिटरिंग

पेइचिंग के कहने पर ही पैंगॉन्ंग झील के दक्षिणी ओर चीनी सैनिक भारतीय स्थिति को डेली मॉनिटर करते हैं। PLA ने लाइट टैंक और इन्फैन्ट्री कॉम्बैट वीइकल सीमा पार भेजने की कोशिश है जिन्हें भारतीय सेना ने रोक दिया। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने इस क्षेत्र में भारी सेना और हथियार तैनात करना तेज कर दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से सेना यहां बुलाई जा रही है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सुरक्षा विश्लेषकों के हवाले से दावा किया है कि एयर डिफेंस, सशस्त्र वाहन, पैराट्रूपर, स्पेशल फोर्स और इन्फैन्ट्री को देशभर के हिस्सों से बुलाकर इस क्षेत्र में लगाया गया है।

H-6 बॉम्बर भी लगाए
H-6 बॉम्बर भी लगाए

PLA के सेंट्रल थिअटर कमांड एयरफोर्स के H-6 बॉम्बर और Y-20 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग मिशन के लिए यहां तैनात किए हैं। लंबी-दूरी के ऑपरेशन, तैनाती के लिए अभ्यास और लाइव-फायर ड्रिल कई हफ्तों से जारी हैं। यह कार्रवाई उत्तरपश्चिम चीन के रेगिस्तान और दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत क्षेत्र में की जा रही है। चीन सेंट्रल टेलिविजन (CCTV) ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि PLA की 71वें ग्रुप सेना का HJ-10 ऐंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत से गोबी रेगिस्तान पहुंचा है।

तिब्बत मिलिट्री कमांड ने किया युद्धाभ्यास
तिब्बत मिलिट्री कमांड ने किया युद्धाभ्यास

PLA के तिब्बत मिलिट्री कमांड ने 4,500 मीटर की ऊंचाई पर संयुक्त ब्रिगेड स्ट्राइक एक्सरसाइज की है। PLA की 72वें ग्रुप सेना भी उत्तरपश्चिम में पहुंची है और यहां इसकी एयर डिफेंस ब्रिगेड ने भी लाइव-फायर ड्रिल की हैं जिनमें ऐंटी-एयरक्राफ्ट गन और मिसाइल पर अभ्यास किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.