मस्जिद में धमाकों से दहला बांग्लादेश, 1 बच्चे समेत 12 की मौत

मस्जिद में धमाकों से दहला बांग्लादेश, 1 बच्चे समेत 12 की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

ढाका
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने के कारण एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका एयर कंडीशनरों में गैस रिसाव के कारण हुआ।

नमाज के दौरान हुआ धमाका
रिपोर्ट के अनुसार, ढाका के नारायणगंज नदी के किनारे शहरी इलाके में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे ये विस्फोट हुए। उस समय मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। इस कारण कई लोग इस धमाकों की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को आनन-फानन में ढाका मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

कई घायलों की हालत नाजुक
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। जबकि, शनिवार को इलाज के दौरान 11 अन्य नमाजियों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यूनिट में फिलहाल 25 अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई की हालत बहुत गंभीर है क्योंकि उनके शरीर का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल चुका है।

पीएम शेख हसीना ने ली घटना की जानकारी
डॉक्टर ने कहा कि घायल लोगों के आंतरिक अंग भी आग के कारण जल गए हैं। इसी के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज सुबह डॉक्टर सामंथा लाल सेन को फोन किया और घायलों हालचाल पूछा और उनके लिए हर संभव चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.