चीन ने इमर्जेंसी में इस्तेमाल के लिए Sinopharm की दो COVID-19 वैक्सीन अप्रूवल कीं

चीन ने इमर्जेंसी में इस्तेमाल के लिए Sinopharm की दो COVID-19 वैक्सीन अप्रूवल कीं
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
चीन ने कुछ घरेलू कंपनियों की बनाई कोविड-19 वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दे दिया है। चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इनका इस्तेमाल ऐसे लोगों पर किया जा सकेगा जिन्हें इन्फेक्शन का ज्यादा खतरा होगा। मेडिकल कन्सेन्ट फॉर्म, साइड इफेक्ट्स मॉनिटर करने के प्लान, बचाने के प्लान, मुआवजे के प्लान जैसे प्लान पैकेज तैयार किए गए हैं ताकि इमर्जेंसी में इस्तेमाल किए जाने को भी सही से रेग्युलेट किया जा सके।

किसी को नहीं आया बुखार
चीन की डिवेलपमेंट टास्कफोर्स के हेड झेंग झॉन्गवी ने इस बारे में शनिवार को सरकारी CCTV को जानकारी दी थी। एक महीने पहले चीन ने आधिकारिक तौर पर इमर्जेंसी में इस्तेमाल करने वाली वैक्सीनें लॉन्च की थीं। जिन लोगों को पहली खुराक दी गई थी उन्होंने बताया कि किसी को भी बुखार नहीं आया लेकिन कुछ दूसरे रिएक्शन हुए थे।

चीन के कानून में है इजाजत
चीन के वैक्सीन प्रबंधन कानून के मुताबिक जब कोई गंभीर स्वास्थ्य इमर्जेंसी पैदा होती है तो वैक्सीन ट्रायल को सीमित स्कोप में इस्तेमाल किया जा सकता है और स्वास्थ्यकर्मिों और महामारी रोकने में जुटे कर्मियों, सीमा अधिकारियों और दूसरे लोगों को इन्हें दिया जा सकता है। इससे पहले चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया था कि विदेश जाने वाले सरकारी अधिकारियों और मेडिकल कर्मियों को Sinopharm की दो वैक्सीनें ऑफर की गई थीं। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को Sinopharm ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए पेरू, मोरक्को और अर्जंटीना के साथ समझौता किया है।

इन लोगों को भी दी जाएगी वैक्सीन
झेंग का कहना है कि बीमारी को आने वाले महीनों में फैलने से रोकने के लिए फूड मार्केट, ट्रांसपोर्ट सिस्टम और सर्विस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों तक वैक्सीन पहुंचाए जाने पर जोर दिया जाएगा। इमर्जेंसी के हालात में वैक्सीन जिन लोगों पर इस्तेमाल की जाएगा उनमें हजारों-लाखों लोग हो सकते हैं। ज्यादा विस्तृत क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को फ्री इन्जेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन इस संख्या की पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि चीन के सेना ने बड़ी संख्या में वैक्सिनेशन शुरू तो कर दिया है लेकिन डीटेल जारी नहीं की हैं।

UAE में 20 हजार लोगों पर ट्रायल
Sinopharm की एक वैक्सीन को लेकर 13 अगस्त को दावा किया गया था कि पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में मरीजों पर उसकी वजह से साइड इफेक्ट्स बेहद कम रहे थे। वैक्सीन को अबी तक वायरस के सभी स्ट्रेन पर प्रभावी पाा गया है। Sinopharm के हेड यान्ग शियाओमिंग ने बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात में 20 हजार से ज्यादा लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया है और इसमें वह सुरक्षित पाई गई है। इसके असर को अभी देखा जा रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.