बेरूत ब्लास्ट: शादी के जश्न में ऐसे दिखी तबाही
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण बम धमाके का एक विडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसमें एक युवती शादी की वीडियो के लिए कैमरामैन को पोज देती दिखाई दे रही है। चेहरे पर रौनक और मुस्कान लिए यह युवती जैसे ही अगले पोज के लिए तैयार हुई तभी धमाके के शॉक वेब के कारण आसपास की सभी चीजें उलट-पलट हो गईं। जो जगह थोड़ी देर पहले शादी के लिए सजा हुआ था वह पल भर में ही किसी उजड़े स्थान की तरह दिखने लगा।
युवती ने घायलों की सहायता की
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में काम करने वाली डॉक्टर इराला सेबलानी अपनी शादी की तैयारी के लिए तीन हफ्ते पहले बेरूत पहुंची थीं। लेकिन इस धमाके ने उनकी जिंदगी के सबसे अहम पलों में एक को तहस-नहस कर के रख दिया। धमाके के बाद इराला सेबलानी ने आसपास घायल पड़े लोगों की मेडिकल सहायता भी की।
धमाके ने सबकुछ बदलकर रख दिया
उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो हफ्तों से अपनी शादी के लिए तैयारियों में जुटी हुई थी। बाकी लड़कियों की तरह मैं भी अपनी शादी को लेकर बहुत खुश थी। मुझे लग रहा था कि मेरे माता-पिता मुझे एक सफेद पोशाक में देखकर बहुत खुश होंगे। लेकिन धमाके ने सबकुछ बदल कर रख दिया।
धमाके को समझाने के लिए शब्द नहीं
सेबलानी ने कहा कि धमाके के दौरान क्या हुआ, उसे समझाने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं एकदम चौंक गई थी। मैनें सोचा कि क्या हुआ, क्या मैं मरने जा रही हूं? मैं अभी कैसे मर सकती हूं। धमाके के दौरान जिस जमीन पर वह लेटी थीं वहां होटल की खिड़कियों से उखड़े शीशे, फूलों के कुचले टुकड़े और यहां-वहां बिखरे कपड़े डराने वाले थे।
सेबलानी के पति बोले- बयां नहीं कर सकते मंजर
सेबलानी के पति अहमद सुबेह ने बताया कि धमाके के बाद हमने आसपास घूमकर हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया। इस धमाके की आवाज को बयां नहीं किया जा सकता है। बेरूत में जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद है।